अपने 30 साल के करियर में Kajol ने कितने पैसे कमाए, क्या है इनकी नेटवर्थ

काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 बंगाली परिवार में हुआ है

काजोल ने 30 साल के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं

काजोल के पास एक शानदार और महंगी लाइफस्टाइल है

रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में काजोल की नेटवर्थ 240 करोड़ रुपए है

काजोल की फिल्मों और ओटीटी वेंचर से अच्छी कमाई होती है

काजोल एड्स और सोशल मीडिया पार्टनरशिप से भी कमाई करती हैं

2014 में काजोल ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत की थी

काजोल और अजय देवगन का जुहू में बना आलीशान बंगला शिव शक्ति 60 करोड़ का है

दोनों ने लंदन की प्रॉपर्टी को को-ऑन किया है

काजोल का रियल एस्टेट पोर्टफोलियो बहुत ही डाइवर्स है