प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना 2022

author-image
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना 2022

Benefit : इस योजना के अंतर्गत दौरा पूरी तरह से सरकार द्वारा प्रायोजित किया जाएगा। सरकार अपने देश से हवाई यात्रा सहित सभी खर्च किया जाएगा।

Speciality : यह यात्रा प्रवासी भारतीय नागरिकों के लिए भी होगी। जो मूल रूप से भारत से होंगे।

योजना का उद्देश्य

1- प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना 2019 विदेशों में भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रचार के लिए बनाई गई योजना है। 2- यह प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना भारतीय आध्यात्मिकता को विदेशों में चलाने में दिखाने में काफी सहायक साबित होगी। 3- प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति इस योजना का साल में 2 बार लाभ उठा सकेंगे। 4- इस प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना का लाभ केवल 45 वर्ष से 65 वर्ष तक के लोग भी उठा सकेंगे। 5- इस प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आने वाला सारा खर्च केंद्र सरकार द्वारा उठाया जाएगा। 6- प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना से पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा। 7- इस प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत यात्रियों को भारत के सभी धार्मिक स्थलों पर यात्रा के लिए ले जाया जाएगा। 8- प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना का कार्यकाल काल लगभग 25 दिन का होगा। इस योजना में मुख्यतः गुयाना, मोरेश्वर, ऑस्ट्रेलिया, जमैका, फिजी, अमेरिका आदि देश शामिल होंगे।

योजना का लाभ

1- प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। 2- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पर्यटकों के लिए यह बात है कि वह 40 तो आए ही लेकिन साथ में 5-5 उस देश के नागरिकों को भी लेकर आए, जहां वह रह रहे होंगे । 3- इस प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना को चलाने का सरकार का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा दीया जाना है तथा अन्य रूप से देखें तो इस योजना से प्रवासी लोगों को भारत की अर्थव्यवस्था राजनीतिक व्यवस्था को भी जानने का अवसर प्राप्त होगा। 4- इस योजना के अंदर मुख्य रूप से गिरमिटिया देश के नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना से की गई यात्रा के दौरान यात्रियों को सभी प्रकार के पारंपरिक नृत्य,लोकनृत्य,गान से भी अवगत कराया जाएगा। 5- इस योजना के अंतर्गत दौरा पूरी तरह से सरकार द्वारा प्रायोजित किया जाएगा। सरकार अपने देश से हवाई यात्रा सहित सभी खर्च किया जाएगा।

योजना की पात्रता

1- प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना का लाभ 45 से 65 वर्ष के नागरिक उठा सकेंगे। 2- गिरमिटिया देशों के लोगों को सबसे पहले इस योजना के अंतर्गत प्राथमिकता दी जाएगी। 3- इस योजना के अंतर्गत फिजी, मॉरीशस, सूरीनाम, टोबैगो, गुयाना, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों को गिरमिटिया देश कहा जाता है। 4- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है कि यह नागरिक साथ में 5-5 उस देश के नागरिकों को भी साथ लाए। 5- इससे उन देशों के नागरिकों को भी भारत की संस्कृति को जानने का मौका प्राप्त होगा। 6- इस योजना के अंतर्गत एक समूह को यात्रा के लिए भेजा जाएगा।

योजना के दस्तावेज़

1- वोटर आई कार्ड 2- आधार कार्ड 3- पासपोर्ट साइज फोटो 4- आयु प्रमाण पत्र 5- स्थायी निवास प्रमाण पत्र 6- आय प्रमाण पत्र और आय विवरण

आवेदन कैसे करे ?

सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.kip.gov.in/ पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा।