पोस्ट ऑफिस में डायरेक्ट भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई, 16 जून लास्ट डेट

भारतीय डाक में दसवीं पास को बिना परीक्षा के जॉब्स मिल रही है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर 16 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।

author-image
Ravi Singh
New Update
post office recruitment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. भारतीय डाक ( Indian Post ) में सरकारी नौकरी ( Government Job ) पाने की चाहते हैं तो भारतीय डाक ने ड्राइवर ( Driver ) के 27 पदों  पर भर्तियां निकाली है। उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई  करने के लिए भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर 16 जून से पहले आवेदन कर सकते हैं।

पद का विवरण

  • ड्राइवर 

किस कैटेगरी के में मिलेगाी भर्ती

  • जनरल वर्ग- 14 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 1 पद
  • ओबीसी वर्ग- 6 पद
  • एससी वर्ग- 4 पद
  • एसटी वर्ग- 2 पद

 ये खबर भी  पढ़िए..

गृह मंत्रालय में निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई, 22 जून लास्ट डेट

शैक्षणिक योग्यता

  • 10वीं पास 

 ये खबर भी  पढ़िए..

इंडियन नेवी में अग्निवीर के लिए करें अप्लाई, 27 मई लास्ट डेट

एज लिमिट

  • 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 साल 

 ये खबर भी  पढ़िए..

teachers के पदों पर बंपर भर्ती, TGT समेत कई पदों पर वैकेंसी

आवेदन शुल्क

  • आवेदन फ्री है

सैलरी

  • 19,900 रुपये से लेकर 83,200 रुपये 

 ये खबर भी  पढ़िए..

Army में officer बनने का मौका, 45 साल के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

आवेदन प्रक्रिया 

  • ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं।
  • home page पर मौजूद भर्ती लिंक पर Click करें।
  • Information को भरें.
  • documents स्कैन की गई कॉपी को upload करें।
  • आवेदन फीस का ऑनलाइन Payment करें।
  • application form अपने पास रख लें।

 

सरकारी नौकरी government job driver ड्राइवर भारतीय डाक Indian Post