प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर वैकेंसी , डेढ़ लाख से ज्यादा सैलरी

सरकारी नौकरी करने का सपना होने वाला है पूरा, उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस ने प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर जॉब्स निकाली है। UPSIFS की वेबसाइट upsifsnt.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Ravi Singh
New Update
Government Job Recruitment professor posts  Uttar Pradesh State Institute of Forensic Science द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

LUCKNOW. उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस ( Uttar Pradesh State Institute of Forensic Science ) ने लखनऊ में भर्ती निकाली है। यूपीएसआईएफएस ( UPSIFS ) की ओर से प्रोफेसर ( Professor ) , असिस्टेंट प्रोफेसर (  Assistant Professor ) सहित अन्य 60 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार UPSIFS की अधिकारिक वेबसाइट upsifsnt.samarth.edu.in पर जाकर 15 मई से पहले अप्लाई कर सकते हैं। 

पदों का विवरण

  • प्रोफेसर : 03
  • एसोसिएट प्रोफेसर : 06
  • असिस्टेंट प्रोफेसर : 23
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार : 04
  • वैज्ञानिक अधिकारी : 05
  • असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 01
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार : 06
  • रजिस्ट्रार : 01
  • डिप्टी रजिस्ट्रार : 05
  • असिस्टेंट काउंसलर : 06 

ये खबर भी पढ़िए...

इंडियन नेवी में अग्निवीर के लिए करें अप्लाई, 27 मई लास्ट डेट

क्वालिफिकेशन 

  • प्रोफेसर : मास्टर डिग्री, संबंधित विषय में पीएचडी, 10 वर्ष का अनुभव।
  • एसोसिएट प्रोफेसर :  मास्टर डिग्री, संबंधित विषय में पीएचडी के साथ 8 वर्ष का अनुभव।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर :  मास्टर डिग्री, संबंधित विषय में पीएचडी।
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार : मास्टर डिग्री।
  • वैज्ञानिक अधिकारी : भौतिकी/रसायन विज्ञान/जीवविज्ञान/कंप्यूटर (एमसीए) में एम.एससी/एम.टेक डिग्री।
  • असिस्टेंट लाइब्रेरियन : लाइब्रेरी साइंस या इंफॉर्मेशन साइंस या डॉक्यूमेंटेशन साइंस में मास्टर डिग्री।

ये खबर भी पढ़िए...

इसरो में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 45 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं apply

आवेदन फीस 

  • General/ OBC/ EWS - 2500 रुपए
  • SC/ST/PH Category - 2000 रुपए

ये खबर भी पढ़िए...

teachers के पदों पर बंपर भर्ती, TGT समेत कई पदों पर वैकेंसी

एज लिमिट

  • 21 साल से 40 साल

ये खबर भी पढ़िए...

Army में officer बनने का मौका, 45 साल के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

सैलरी

  •  56 हजार 100 रुपए से 1 लाख 77 हजार 500 रुपए महीने

आवेदन प्रक्रिया

  • वेबसाइट upsifsrec.samarth.edu.in पर जाएं।
  • रिक्रूटमेंट/करियर सेक्शन पर Click करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करें बटन पर Click करें।
  • डिटेल्स डालें।
  • फीस भरें।
  • सबमिट बटन पर Click करें।
Assistant Professor असिस्टेंट प्रोफेसर Professor प्रोफेसर उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस Uttar Pradesh State Institute of Forensic Science