/sootr/media/media_files/2025/08/06/bhopal-md-drug-case-foreigners-arrested-2025-08-06-12-14-25.jpg)
भोपाल में एमडी ड्रग्स मामले में क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक थाईलैंड की महिला और एक नाइजीरियन युवक शामिल हैं। ये दोनों आरोपी ऑनलाइन माध्यम से ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे। इस गिरोह का नेटवर्क भोपाल, दिल्ली और अन्य शहरों में फैला हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा
थाईलैंड की महिला बेंचामत मून (41) और नाइजीरिया का नागरिक ओराचोर ओन्येका (34) दोनों ही ड्रग्स के बड़े तस्कर हैं। इनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस ने इनके पास से मेथामफेटामाइन (एमडी) ड्रग्स बरामद की है, जो एक प्रकार का मादक पदार्थ है।
थाईलैंड की महिला का नेटवर्क
पुलिस के अनुसार, थाईलैंड महिला बेंचामत मून दिल्ली और भोपाल में रहकर ड्रग्स की सप्लाई करती थी। वह भोपाल के कई स्पा सेंटरों में काम कर चुकी थी, जो कि अब पुलिस की जांच के दायरे में हैं। पुलिस ने उसे समरधा स्थित शीतलधाम कॉलोनी से गिरफ्तार किया। वहीं उसके पास से 2.95 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की। पुलिस का मानना है कि यह महिला अन्य स्पा सेंटरों के जरिए ड्रग्स की सप्लाई कर रही थी और अब इस नेटवर्क के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
भोपाल एमडी ड्रग केस की टाइमलाइन
|
नाइजीरियन युवक की भी हुई गिरफ्तारी
दूसरी गिरफ्तारी नाइजीरियन युवक ओराचोर ओन्येका की हुई, जो पहले भी कई मामलों में आरोपी रहा है। दिल्ली के डीएलएफ फेस-1 थाने में इसके खिलाफ फॉरेन एक्ट और धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज हैं। पुलिस को यह शक है कि यह युवक भोपाल, दिल्ली और अन्य शहरों में फैले अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का हिस्सा है।
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोग भी जल्द पकड़े जाएंगे और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये ड्रग्स कहां से मंगवाते थे।
स्पा सेंटरों की हो रही जांच
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, थाईलैंड महिला ने भोपाल के कुछ स्पा सेंटरों में काम किया था। वहीं पुलिस की जांच अब इन स्पा सेंटरों की भूमिका को लेकर भी चल रही है। पुलिस को यह संदेह है कि इन स्पा सेंटरों के माध्यम से ड्रग्स की सप्लाई की जा रही थी, लेकिन जांच पूरी होने तक कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।
राजधानी में ड्रग्स तस्करी का खुलासा
पुलिस ने 18 जुलाई को सैफुद्दीन और शाहरुख को भी गिरफ्तार किया था। इन दोनों के खिलाफ आरोप था कि ये क्लबों, पार्टियों और जिम के जरिए युवाओं को एमडी ड्रग्स का आदी बना रहे थे। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि ये दोनों पहले लड़कियों को मुफ्त में ड्रग्स देते थे, ताकि वे क्लब का आकर्षण बन सकें।
इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने यासीन मछली उर्फ मिंटू और शाहवर को गिरफ्तार किया। यासीन ने गिरफ्तार होने के दौरान अपनी स्कॉर्पियो से दो गाड़ियों को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से ड्रग्स, हथियार, वाहन और मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
अब तक इस गिरोह के 7 प्रमुख सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें सैफुद्दीन, शाहरुख, यासीन, मिंटू, शाहवर, अंशुल और समीरुद्दीन शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है, क्योंकि ड्रग्स के तस्कर विभिन्न शहरों में अपना नेटवर्क फैला चुके हैं।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
भोपाल एमडी ड्रग्स | एमडी ड्रग्स तस्करी | स्पा सेंटर में ड्रग्स | भोपाल न्यूज | मध्यप्रदेश न्यूज | MP News