विदेश से जुड़े भोपाल एमडी ड्रग्स केस के तार, थाईलैंड की महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

भोपाल में एमडी ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई के दौरान विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी की गई है। इसमें थाईलैंड की महिला और नाइजीरियन युवक शमिल है। जानें क्या है पूरा मामला...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
bhopal-md-drug-case-foreigners-arrested
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल में एमडी ड्रग्स मामले में क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक थाईलैंड की महिला और एक नाइजीरियन युवक शामिल हैं। ये दोनों आरोपी ऑनलाइन माध्यम से ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे। इस गिरोह का नेटवर्क भोपाल, दिल्ली और अन्य शहरों में फैला हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा

थाईलैंड की महिला बेंचामत मून (41) और नाइजीरिया का नागरिक ओराचोर ओन्येका (34) दोनों ही ड्रग्स के बड़े तस्कर हैं। इनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस ने इनके पास से मेथामफेटामाइन (एमडी) ड्रग्स बरामद की है, जो एक प्रकार का मादक पदार्थ है।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण कांड: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शहरयार अहमद ने दिया इस्तीफा

थाईलैंड की महिला का नेटवर्क

पुलिस के अनुसार, थाईलैंड महिला बेंचामत मून दिल्ली और भोपाल में रहकर ड्रग्स की सप्लाई करती थी। वह भोपाल के कई स्पा सेंटरों में काम कर चुकी थी, जो कि अब पुलिस की जांच के दायरे में हैं। पुलिस ने उसे समरधा स्थित शीतलधाम कॉलोनी से गिरफ्तार किया। वहीं उसके पास से 2.95 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की। पुलिस का मानना है कि यह महिला अन्य स्पा सेंटरों के जरिए ड्रग्स की सप्लाई कर रही थी और अब इस नेटवर्क के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

भोपाल एमडी ड्रग केस की टाइमलाइन

  • 18 जुलाई: भोपाल के गोविंदपुरा इलाके से दो अपराधी, सैफुद्दीन और आशु उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 3 लाख रुपए की कीमत वाली 5.14 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई। इस गिरफ्तारी ने पुलिस को गैंग के रैकेट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
  • 23 जुलाई: शाहवर उर्फ मछली और उसके भतीजे यासीन अहमद को क्राइम ब्रांच ने गेमन मॉल के पास से गिरफ्तार किया। इन दोनों के पास से 3 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक देशी पिस्टल भी बरामद हुई। ये गिरफ्तारी गैंग के मुख्य सूत्रधारों को पकड़ने की दिशा में एक अहम कदम थी।

  • 24 जुलाई: यासीन और शाहवर को कोर्ट में पेश किया गया। शाहवर को 25 जुलाई तक की रिमांड पर भेज दिया गया, जबकि यासीन को 26 जुलाई तक की रिमांड मिली। इसी दिन, पुलिस ने यासीन को राजस्थान के लिए रवाना कर दिया।

  • 25 जुलाई: शाहवर का तालैया थाने में जुलूस निकाला गया, और उसे कड़ी सुरक्षा के बीच थाने लाया गया। यह संकेत था कि पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही थी।

  • 26 जुलाई: यासीन की निशानदेही पर उसके करीबी सहयोगी, जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और अंश चावला को गिरफ्तार किया गया। एक और साथी, एका को भी हिरासत में लिया गया। यासीन की रिमांड 30 जुलाई तक बढ़ा दी गई।

  • 29 जुलाई: यासीन और शाहवर के खिलाफ महिला थाने में एक नाबालिग से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया, जो इस गैंग की क्रूरता को और उजागर करता है।

  • 30 जुलाई: पुलिस ने शारिक की लगभग 50 करोड़ रुपए की 6 अवैध संपत्तियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कदम गैंग के अवैध साम्राज्य को नष्ट करने की दिशा में था।
    इसी दिन, मछली परिवार के अवैध निर्माणों पर भी बुलडोजर चला कर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्तियों को नष्ट किया गया।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल में ड्रग्स मामला: कांग्रेस नेता का बेटा गिरफ्तार, सप्लाई करता था ड्रग्स और लड़कियां

नाइजीरियन युवक की भी हुई गिरफ्तारी

दूसरी गिरफ्तारी नाइजीरियन युवक ओराचोर ओन्येका की हुई, जो पहले भी कई मामलों में आरोपी रहा है। दिल्ली के डीएलएफ फेस-1 थाने में इसके खिलाफ फॉरेन एक्ट और धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज हैं। पुलिस को यह शक है कि यह युवक भोपाल, दिल्ली और अन्य शहरों में फैले अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का हिस्सा है।

पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोग भी जल्द पकड़े जाएंगे और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये ड्रग्स कहां से मंगवाते थे।

स्पा सेंटरों की हो रही जांच

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, थाईलैंड महिला ने भोपाल के कुछ स्पा सेंटरों में काम किया था। वहीं पुलिस की जांच अब इन स्पा सेंटरों की भूमिका को लेकर भी चल रही है। पुलिस को यह संदेह है कि इन स्पा सेंटरों के माध्यम से ड्रग्स की सप्लाई की जा रही थी, लेकिन जांच पूरी होने तक कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।

ये खबर भी पढ़िए...भाजपा नेता के बेटे यासीन मछली का चौकाने वाला ड्रग्स नेटवर्क, लड़कियों के जरिए कराता था डिलीवरी

राजधानी में ड्रग्स तस्करी का खुलासा

पुलिस ने 18 जुलाई को सैफुद्दीन और शाहरुख को भी गिरफ्तार किया था। इन दोनों के खिलाफ आरोप था कि ये क्लबों, पार्टियों और जिम के जरिए युवाओं को एमडी ड्रग्स का आदी बना रहे थे। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि ये दोनों पहले लड़कियों को मुफ्त में ड्रग्स देते थे, ताकि वे क्लब का आकर्षण बन सकें।

इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने यासीन मछली उर्फ मिंटू और शाहवर को गिरफ्तार किया। यासीन ने गिरफ्तार होने के दौरान अपनी स्कॉर्पियो से दो गाड़ियों को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से ड्रग्स, हथियार, वाहन और मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

अब तक इस गिरोह के 7 प्रमुख सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें सैफुद्दीन, शाहरुख, यासीन, मिंटू, शाहवर, अंशुल और समीरुद्दीन शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है, क्योंकि ड्रग्स के तस्कर विभिन्न शहरों में अपना नेटवर्क फैला चुके हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

भोपाल एमडी ड्रग्स | एमडी ड्रग्स तस्करी | स्पा सेंटर में ड्रग्स | भोपाल न्यूज | मध्यप्रदेश न्यूज | MP News

MP News भोपाल न्यूज क्राइम ब्रांच मध्यप्रदेश न्यूज एमडी ड्रग्स भोपाल एमडी ड्रग केस भोपाल एमडी ड्रग्स एमडी ड्रग्स तस्करी स्पा सेंटर में ड्रग्स