/sootr/media/media_files/2025/08/06/illegal-colonies-teekamgarh-politicians-involvement-and-administration-2025-08-06-15-26-43.jpg)
लगता है टीकमगढ़ जिला अवैध कॉलोनियों का गढ़ बन गया है। भाजपा का हो या कांग्रेस का, हर पार्टी का नेता अपने रिश्तेदारों या नजदीकियों से कॉलोनियां कटवा रहा हैं। जाहिर है, जमीन के चोखें धंधे में रिस्क कम और पैसा अकूत है। thesootr को ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं, जो इस राजनीति और जमीन के धंधे के गठजोड़ की कलई खोलते हैं। क्या तो छुटभैया और क्या बड़े भाईसाब, सभी इस कारोबार में लिप्त हैं। डराने वाली बात ये कि 100 से भी ज्यादा ऐसी कॉलोनियों को बनाने- बसाने में नियम-कायदों को हवा में उड़ा दिया गया। हालांकि अब प्रशासन की आंखें खुली हैं और उसने अपनी जिम्मेदारी निभाने की कोशिश की है…
शिकायतें मिलीं तो खुलती गई पोल…
दरअसल पूरे टीकमगढ़ जिले में ही, अचानक से कॉलोनियां कटने की जानकारी प्रशासन को मिल रही थी। ज्यादातर कॉलोनियां शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में काटी जा रही थीं, ताकि खेती की सस्ती जमीन का उपयोग कर ज्यादा पैसा कूटा जा सके। जब टीकमगढ़ तहसीलदार में इन कॉलोनियों की जानकारी जुटाई तो पता चला कि इन प्रोजेक्ट में नियम-कायदों का पालन ही नहीं किया जा रहा। ऐसे में सबसे बड़ा नुकसान अपने घर का सपना देखने वाले आम आदमी को होने वाला था। इसलिए प्रशासन ने 111 अवैध कॉलोनियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। अब न तो इन कॉलोनियों के प्लाटों की खरीदी- बिक्री हो सकेगी, ना ही नामांतरण कराया जा सकेगा।
टीकमगढ़ की अवैध कॉलोनियों की सूची देखिए
पूरा PDF यहां से डाउनलोड करें...
देखें, किस अवैध कॉलोनी का कनेक्शन कौन से नेताजी सेआपको बता दें कि हम यह दावा नहीं कर रहे कि इन अवैध कॉलोनियों को बनाने में नेताओं का सीधे तौर पर ही कोई इन्वॉल्वमेंट है, मगर उनके करीबियों और रिश्तेदारों के नाम से ये कॉलोनियां कट रही हैं। ऐसे में नेताजी के नाम की ताकत और प्रभाव का इस्तेमाल कॉलोनी काटने वाले प्रोपराइटर ने तो किया ही है… लिस्ट के नंबर एसडीओ द्वारा जारी सूची से लिए गए हैं।
|
|
(नोट: अगर आपके पास भी है ऐसे ही प्रभावशाली द्वारा कॉलोनी काटने की जानकारी तो हमें बताएं)
खबर यह भी...भोपाल में अवैध कॉलोनियों पर बड़ा एक्शन, 14 करोड़ की सरकारी जमीन से हटाया कब्जा
प्रशासन ने कहा- कड़ी कार्यवाही करेंगे
जिला प्रशासन ने कहा है कि अवैध रूप से भूमि पर कब्जा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पंचायतों को संज्ञान में लाने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, अवैध रूप से विकसित होने वाली कॉलोनियों के संबंध में उपयुक्त जानकारी और उपायों की योजना बनाई जा रही है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
टीकमगढ़ में अवैध कॉलोनी | Tikamgarh News | MP BJP | MP Congress | मध्य प्रदेश अवैध कॉलोनी | मध्यप्रदेश में अवैध कॉलोनी का खेल | मध्य प्रदेश न्यूज