author image

Neel Tiwari

नील तिवारी ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी कानूनी खबरों की रिपोर्टिंग में विशेषज्ञता हासिल की है। शुरुआती करियर में टेक्निकल प्रोफेशनल रहे नील ने विप्रो, एचसीएल, आईबीएम और गूगल जैसी कंपनियों में लगभग 16 साल काम किया। इसी दौरान उन्हें मीडिया इंडस्ट्री में काम करने का अपना जुनून पूरा करने का मौका मिला, जहाँ उन्होंने एचसीएल में मीडिया रिलेशंस मैनेजर के तौर पर काम किया। नौकरी करते हुए उन्होंने आईबीएम इंटरनेशनल एकेडमी से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने हेराल्ड टाइम्स चंडीगढ़ और कुछ अन्य समाचार पत्रों जैसे प्राथमिक मीडिया के साथ फ्रीलांस काम किया। अब वे द सूत्र मीडिया के साथ जुड़कर पत्रकारिता के माध्यम से लोकतंत्र को जीवित रखने के अपने जुनून को फॉलो कर रहे हैं और सच्चाई को गहराई से जानने व उजागर करने के इच्छुक हैं। जबलपुर और आसपास के क्षेत्र की अन्य खबरों सहित हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की जटिल खबरों को आम भाषा में, बिना किसी नियम के उल्लंघन किये अपने पाठकों तक पहुंचाना ही अब इनका उद्देश्य है। उनसे 8448824345 पर संपर्क किया जा सकता है.